गुजरात नमो लक्ष्मी योजना

नमो लक्ष्मी योजना गुजरात सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक पढ़ने वाली कन्या छात्राओं को प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिससे वह अपनी शिक्षा पूर्ण कर पाएं। यह छात्रवृत्ति प्रति माह की दर से प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु पूरा लेख पढ़े।

Gujarat Namo Lakshmi Yojana Info

योजना का संक्षिप्त विवरण
नामगुजरात नमो लक्ष्मी योजना।
कब शुरू हुई2024.
लाभ क्या हैकक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक 50 हज़ार रूपये की छात्रवृत्ति।
पात्र कौन हैकक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं।
जिम्मेदार विभागशिक्षा विभाग, गुजरात।
आवेदन कैसे करगुजरात नमो लक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र द्वारा।

Gujarat Namo Lakshmi Yojana Benefits

नमो लक्ष्मी योजना के बारे में

  • दिनांक 2 फ़रवरी 2024 को गुजरात सरकार ने अपना वर्ष 2024-2025 का बजट विधानसभा में पेश किया है।
  • वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा गुजरात सरकार की तरफ बजट को सदन में पेश किया गया।
  • गुजरात सरकार के वर्ष 2024-2025 के बजट को पेश करते हुवे वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा सदन को ये सूचित किया गया की आगामी वित्त वर्ष से सरकार पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक नयी योजना को शुरू करने जा रही है।
  • योजना का नाम “नमो लक्ष्मी योजना होगा”।
  • प्रदेश में नमो लक्ष्मी योजना शुरू करने का गुजरात सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कन्याओं को स्कूल छोड़ने से रोकना और स्कूलों में दाखिला के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के लिए बढ़ावा देना है।
  • सरकार के शिक्षा विभाग के माध्यम से इस योजना को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया जायेगा।
  • गुजरात में योजना के लागू हो जाने के पश्चात इसे अन्य महत्वपूर्ण नामो से भी जाना जायेगा जैसे “गुजरात नमो लक्ष्मी स्कीम” या “નમો લક્ષ્મી યોજના”
  • नमो लक्ष्मी योजना के तहत गुजरात सरकार द्वारा कक्षा 9 वीं से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली सभी पात्र छात्राओं को प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान की जाएगी।
  • कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक यानि 4 वर्ष की अवधि के लिए छात्रा को कुल 50,000/- रूपये की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
  • जिसमे से कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में 10,000/- रूपये प्रति वर्ष प्रत्येक कक्षा में और कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में 15,000/- रूपये प्रति वर्ष प्रत्येक कक्षा में प्रदान किये जायेंगे।
  • नमो लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि सभी लाभार्थी कन्याओं को प्रति माह की दर से दी जाएगी जो की निम्न है :-
    • कक्षा 9वीं में :- 10 माह के लिए 500/- रूपये प्रति माह। (कुल :- 5 हज़ार रूपये)
    • कक्षा 10वीं में :- 10 माह के लिए 500/- रूपये प्रति माह। (कुल :- 5 हज़ार रूपये)
    • बाकी के 10 हज़ार रूपये लाभार्थी कन्या को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर प्रदान किये जायेंगे।
    • कक्षा 11वीं में :- 10 माह के लिए 750/- रूपये प्रति माह। (कुल :- 7 हज़ार 500 रूपये)
    • कक्षा 12वीं में :- 10 माह के लिए 750/- रूपये प्रति माह। (कुल :- 7 हज़ार 500 रूपये)
    • बाकी के 15 हज़ार लाभार्थी कन्या को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर प्रदान किये जायेंगे।
  • नमो लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की मदद से लाभार्थी छात्रा शिक्षा पर होने वाले समस्त खर्चों को वहन कर अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेगी।
  • वर्ष 2024-2025 के लिए गुजरात सरकार ने नमो लक्ष्मी योजना के लिए 1250/- करोड़ रूपये आवंटित किये है।
  • ये माना जा रहा है की नमो लक्ष्मी योजना में लगभग 10 लाख छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होगा।
  • नमो लक्ष्मी योजना अधिकारिक रूप से गुजरात में शुरू की जा चुकी है।
  • कन्यायें जिन स्कूलों में पढ़ती है उन्ही स्कूलों द्वारा पात्र कन्याओं की सूची बना कर नमो लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा रहा है।
  • कन्या को केवल स्कूल में कुछ दस्तावेज़ जमा कराने होंगे।
  • नमो लक्ष्मी योजना से जुडी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए लाभार्थी कन्या अपने स्कूल के कार्यालय में संपर्क कर सकती है।
  • नमो लक्ष्मी योजना की आवेदन की प्रक्रिया भी स्कूल कार्यालय में संपर्क कर पता की जा सकती है।

नमो लक्ष्मी योजना के लाभ

  • 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को गुजरात सरकार नमो लक्ष्मी योजना में निम्नलिखित आर्थिक सहायता प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करेगी :-
    • लाभार्थी छात्राओं को 4 साल में 50 हज़ार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। (कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक)
    • नमो लक्ष्मी योजना में प्रति वर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति कक्षा के अनुसार निम्न है :-
      • कक्षा 9वीं में 10 हज़ार रूपये। (10,000/- रूपये मात्र)
      • कक्षा 10वीं में 10 हज़ार रूपये। (10,000/- रूपये मात्र)
      • कक्षा 11वीं में 15 हज़ार रूपये। (15,000/- रूपये मात्र)
      • कक्षा 12वीं में 15 हज़ार रूपये। (15,000/- रूपये मात्र)

Gujarat Namo Lakshmi Yojana Information in Gujarati

नमो लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • गुजरात सरकार नमो लक्ष्मी योजना में प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति केवल उन्ही छात्राओं को प्रदान करेगी जो नीचे दी गयी पात्रता की शर्तों को पूरा करेंगी :-
    • लाभार्थी छात्रा गुजरात राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
    • लाभार्थी छात्रा के परिवार की समस्त श्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • लाभार्थी छात्रा वर्तमान में निम्नलिखित में से किसी एक कक्षा में पढ़ रही हो :-
      • 9वीं कक्षा।
      • 10वीं कक्षा।
      • 11वीं कक्षा।
      • 12वीं कक्षा।
    • लाभार्थी छात्र निम्नलिखित में से किसी भी विद्यालय में पढ़ रही हो :-
      • गुजरात सरकार के स्कूल।
      • गुजरात सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल।
      • निजी स्कूल।

Gujarat Namo Lakshmi Yojana Eligibility in Gujarati

नमो लक्ष्मी योजना के आवश्यक दस्तावेज़

  • गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना में प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त करने हेतु आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों को अपने स्कूल में जमा करना आवश्यक है :-
    • गुजरात में रहने का निवास प्रमाण।
    • परिवार का आय प्रमाण पत्र।
    • छात्रा का जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)
    • छात्रा का आधार कार्ड।
    • छात्रा के बैंक खाते का विवरण।
    • शिक्षा से जुड़े दस्तावेज़।
    • छात्रा के माता पिता का आधार कार्ड।

नमो लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया

  • वर्ष 2024-2025 के बजट को असेंबली में पेश करते हुवे गुजरात सरकार के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा बड़े हर्ष के साथ “नमो लक्ष्मी योजना” के शुरू किये जाने की जानकारी दी गयी।
  • सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना को सम्पूर्ण गुजरात प्रदेश में लागू कर दिया गया है।
  • नमो लक्ष्मी योजना में लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा स्वयं लाभार्थी कन्याओं को आवेदन करने की सुविधा नहीं दी गयी है।
  • लाभार्थी कन्या जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल द्वारा ही भी पात्र कन्याओं का नमो लक्ष्मी योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
  • पंजीकरण हेतु स्कूल द्वारा ही नमो लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • लाभार्थी कन्या को केवल स्कूल में अपना आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण जमा कराना होगा।
  • स्कूल प्रशासन के नोडल अधिकारी द्वारा पात्र कन्याओं की सूची बनाई जाएगी और उनका सम्पूर्ण विवरण नमो लक्ष्मी योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों को भर देने के बाद नोडल अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण सूची सत्यापन हेतु शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • विभाग द्वारा सत्यापन हो जाने के बाद नमो लक्ष्मी योजना में अंतिम रूप से चयनित कन्याओं की सूची बनाई जायगी।
  • अंतिम सूची को स्कूल प्रशासन को भेज दिया जायेगा जिसे उन्हें नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा।
  • नमो लक्ष्मी योजना में आर्थिक सहायता हेतु चुनी गयी कन्याओं के बैंक खाते में प्रत्येक माह धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी।
  • गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना में किये गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए कन्या अपने स्कूल प्रशासन के कार्यालय में संपर्क कर सकती है।

नमो लक्ष्मी योजना के महत्वपूर्ण लिंक

नमो लक्ष्मी योजना का संपर्क विवरण

Leave a Comment