हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना

हरियाणा सरकार द्वारा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना को दिनांक 25-09-2025 को सम्पूर्ण राज्य में लागू किया जा रहा है जिसमे प्रदेश की सभी 23 वर्ष से अधिक की आयु की कन्याओं और महिलाओं को 2,100/- रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पूर्ण लेख पढ़े।

हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की मुख्य विशेषताएं
योजना का नामहरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना।
शुरुआत की तिथि25-09-2025.
प्रदान किए जाने वाले लाभ2,100/- रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता।
पात्र लाभार्थी23 वर्ष से अधिक आयु की कन्यायें एवं महिलाएं।
नोडल विभागहरियाण सेवा विभाग।
आवेदन कैसे करेंलाड़ो लक्ष्मी योजना की मोबाइल ऐप के माध्यम से।
योजना अंग्रेजी में पढ़ेHaryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana.
फ्री योजना अपडेटव्हाट्सएप | टेलीग्राम

हरियाणा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का परिचय: एक संक्षिप्त विवरण

  • भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता से बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के चुनावी वादें किये गए थे।
  • धीरे धीरे भाजपा शासित हरियाणा सरकार द्वारा अपने वादों को पूरा करते हुवे कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में लागू करनी शुरू कर दी है।
  • दिनांक 25-09-2025 को हरियाणा सरकार द्वारा अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना को राज्य में लागू करने जा रही है।
  • योजना का नाम है “दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना” (Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana), जिसे हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा प्रदेश में लागू करने की घोषणा कर दी गयी है।
  • प्रदेश में ये योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कन्या और महिलाओं को आर्थिक सम्बल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है।
  • हरियाणा सरकार का सेवा (सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय) विभाग द्वारा इस योजना का का संचालन किया जायेगा।
  • दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना में राज्य की सभी पत्र कन्या और महिलाओं को 2,100/- रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
  • यानी प्रदेश की सभी कन्याओं और महिलाओं को प्रति वर्ष 25,200/- रूपये की राशि का लाभ मिलेगा जिससे उनको अपनी शिक्षा, स्वरोजगार, और दैनिक खर्चों पर होने वाले व्यय के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • राज्य की 23 वर्ष से ऊपर की सभी कन्याओं और विवाहित व अविवाहित महिलाओं को हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत प्रति माह की आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • प्रदेश में ये योजना चरणों में लागू की जाएगी जिसमे पहले चरण में योजना का लाभ केवल उन्ही परिवार की लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होगी।
  • दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल, स्थायी और राज्य में 15 वर्ष से रह रहे परिवारों को ही मिलेगा।
  • वर्ष 2025-2026 के लिए सरकार द्वारा 5 हजार करोड़ रूपये का बजट लाडो लक्ष्मी योजना के सफल संचालन हेतु आवंटित किया है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना को प्रदेश में पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस की तिथि यानी 25 सितम्बर 2025 को लांच कर दी गयी है।
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन 25-09-2025, 11 बजे से दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना मोबाइल ऐप (DDLLY APP) के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • लाभार्थी हरियाणा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाएं जैसे “अव्वल बालिका योजना” और “हर घर हर गृहिणी योजना” का लाभ भी उठा सकती है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा दिनांक 01-11-2025 को दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त की राशि वितरित कर दी गयी है, जिसके अंतर्गत 5 लाख से अधिक महिलाओं को उनके बैंक खाते में 2,100/- रुपये की राशि प्रदान की गयी है।
  • हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त की भुगतान स्थिति जानने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के लाभ

पात्र लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • हरियाणा सरकार द्वारा 23 वर्ष से अधिक की सभी पात्र महिलाओं को दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत निम्न लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सभी पात्र कन्या और महिलाओं को प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
    • प्रति वर्ष सभी लाभार्थियों को 25,200/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
    • योजना में राशि 2,100/- रूपये प्रति माह की दर से लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

पात्रता की आवश्यक शर्तें

  • दीनदयाल उपाध्याय लाड़ो लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली 2,100/- प्रति माह की आर्थिक सहायता हरियाणा सरकार द्वारा केवल उन्ही लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी जिनके द्वारा योजना की निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण किया जायेगा :-
    • आवेदिका या आवेदिका का पति हरियाणा राज्य में 15 वर्ष से रह रहा हो। (मूल या स्थायी निवासी हो)
    • आवेदिका कन्या या महिला के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
    • एक परिवार में कितनी ही लाभार्थी हो सकती है, योजना का लाभ सभी परिवार की पात्र सदस्यों को दिया जायेगा।
    • लाभार्थी महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
    • यदि कोई महिला सरकार की किसी अन्य योजना में 2,100/- रूपये से अधिक की धनराशि प्राप्त कर रही है वो लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगी।
    • लेकिन कोई महिला गंभीर बीमारी से पीड़ित है और अन्य योजना से राशि प्राप्त कर रही है वो इस योजना में आवेदन हेतु पात्र है।
    • आयकरदाता महिला भी इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।

लाड़ो लक्ष्मी योजना की अपात्रता की शर्तें

  • यदि राज्य की कोई भी महिला हरियाणा सरकार से निम्नलिखित किसी भी सामाजिक वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत पहले से ही वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है तो वह दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 2,100/- रुपये प्रति माह की सहायता के लिए आवेदन करने की पात्र नहीं है :-
    • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना।
    • लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना।
    • बौनों को भत्ता।
    • विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता।
    • हरियाणा दिव्यांग वित्तीय सहायता नियम 2025।
    • कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता।
    • विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता योजना 2023।
    • तेजाब हमले की शिकार महिलाओं और बालिकाओं को वित्तीय सहायता।
    • पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना।
    • सरकार की कोई अन्य वित्तीय सहायता योजना।

संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना में प्रति माह 2,100/- रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए लाभार्थी कन्याओं और महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • हरियाणा में 15 वर्ष रहने का निवास का प्रमाण।
    • परिवार का राशन कार्ड।
    • परिवार पहचान पत्र। (पीपीपी आईडी)
    • आवेदिका का आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय का प्रमाण पत्र।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी कैसे आवेदन कर सकते हैं

  • हरियाणा सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग द्वारा “लाडो लक्ष्मी ऐप” जो की योजना की आधिकारिक डिजिटल ऐप को विकसित किया गया है।
  • इस मोबाइल ऐप के माध्यम से दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली 2,100/- रूपये की प्रति माह की वित्तीय सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
  • दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की मोबाइल ऐप हरियाणा सरकार द्वारा जारी कर दी गयी है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • लाभार्थी महिला को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड
  • महिला आवेदकों को दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र केवल इसी DDLLY मोबाइल ऐप के माध्यम से भरना होगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना मोबाइल ऐप
  • दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मोबाइल ऐप को खोलना होगा और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का पंजीकरण
  • महिला आवेदक का मोबाइल नंबर मोबाइल ऐप द्वारा OTP के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना में ओटीपी वेरिफिकेशन
  • सत्यापन हो जाने के बाद लाड़ो लक्ष्मी योजना के मोबाइल ऐप के डैशबोर्ड से “योजना के लिए आवेदन करें” चुनना होगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करे
  • लाभार्थी महिला आवेदक को योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना व्यक्तिगत विवरण, स्वयं और परिवार के सदस्यों का आधार विवरण, निवास प्रमाण पत्र, आय की घोषणा, पीपीपी आईडी, बिजली कनेक्शन का विवरण, वाहनों के स्वामित्व और बैंक खाते का विवरण भरना होगा।
  • आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद मोबाइल ऐप द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना की पंजीकरण आईडी जनरेट की जाएगी।
  • महिला आवेदक द्वारा जमा किए गए विवरण का सत्यापन हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग (सीआरआईडी) द्वारा किया जायेगा।
  • सीआरआईडी द्वारा पीपीपी (PPP) डेटाबेस से 15 दिनों के भीतर महिला आवेदिका के विवरण का सत्यापन किया जायेगा।
  • हरियाणा सरकार की लाड़ो लक्ष्मी योजना में पात्र पायी गयी महिला लाभार्थियों की सूची सत्यापन के बाद सीआरआईडी द्वारा ही तैयार की जाएगी और लाभार्थी महिला आवेदिका को एक एसएमएस (SMS) भेजा जाएगा जिसमें उन्हें दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना 2025 के तहत मिलने वाली राशि चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग द्वारा इसके बाद लाभार्थी महिला आवेदिकाओं का समस्त विवरण सेवा विभाग (सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय विभाग) को आगे की कार्यवाही हेतु भेज दिया जायेगा।
  • इसके बाद सेवा विभाग द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारीयों की सहायता से प्रत्येक पात्र महिला महिला लाभार्थी की एक डीडीएलवाई आईडी (DDLLY ID) बनाई जाएगी।
  • दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार, 2,100/- रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रत्येक महीने सीधे महिला लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
  • सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने लाड़ो लक्ष्मी ऐप पर अपने चेहरे के प्रमाणीकरण के माध्यम से एक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का जीवित प्रमाण पत्र
  • लाड़ो लक्ष्मी मोबाइल ऐप में एक शिकायत निवारण तंत्र भी होगा जिसके माध्यम से वे योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के बारे शिकायत दर्ज कर सकेंगी।
    हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की शिकायत
  • दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना में शिकायत का संज्ञान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लिया जाएगा और लाभार्थी महिला की समस्या का समाधान किया जायेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारीयों का संपर्क विवरण

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं की हरियाणा सरकार द्वारा लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त सीधे महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रदान कर दी गयी है।
  • यदि आपको लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त की राशि नहीं मिली है या योजना के संबंध में कोई शिकायत करनी है तो आप अपने जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क कर कर सकते हैं।
  • हरियाणा सरकार के समस्त जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों के फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और पते निम्नलिखित हैं :-
    अंबाला
    • फोन नंबर :- 0171-2530652
    • ईमेल आईडी :- dswoamb@hry.nic.in
    • पता :- 172/11, कांच घर, विशालकर्मा मंदिर के पास, अंबाला सिटी-134003
    भिवानी
    • फोन नंबर :- 01664-242761
    • ईमेल आईडी :- dswobhw@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 14, मिनी सचिवालय, पहली मंजिल, पलवल
    छरखी दादरी
    • फोन नंबर :-
    • ईमेल आईडी :- dswo.chdadri-hry@gov.in
    • पता :- पुराना बीडीपीओ ब्लॉक, जिला सैनिक बोर्ड के सामने
    फरीदाबाद
    • फोन नंबर :- 0129-2227929
    • ईमेल आईडी :- dswofbd@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 4 और 5, भूतल, सेक्टर-12, भारतीय स्टेट बैंक भवन, मिनी सचिवालय, फरीदाबाद
    फतेहाबाद
    • फोन नंबर :- 01667-230173
    • ईमेल आईडी :- dswoftb@hry.nic.in
    • पता :- प्रथम मंजिल, मिनी सचिवालय एक्सटेंशन (द्वितीय चरण), फतेहाबाद
    गुरुग्राम
    • फोन नंबर :- 0124-2323809
    • ईमेल आईडी :- dswogrg@hry.nic.in
    • पता :- मिनी सचिवालय के सामने, विकास सदन, गुरुग्राम
    हिसार
    • फोन नंबर :- 01662-225604
    • ईमेल आईडी :- dswohsr@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 2, भूतल, मिनी सचिवालय, हिसार
    जींद
    • फोन नंबर :- 01681-245167
    • ईमेल आईडी :- dswoajnd@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 8, डीआरडीए परिसर, बस स्टैंड के पास, जींद
    झज्जर
    • फोन नंबर :- 01251-257085
    • ईमेल आईडी :- dswojjr@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 8, भूतल, मिनी सचिवालय, झज्जर
    कैथल
    • फोन नंबर :- 01746-234522
    • ईमेल आईडी :- dswoktl@hry.nic.in
    • पता :- एमआईटीसी कॉलोनी, पद्मा सिटी मॉल के पीछे, करनाल रोड, कैथल
    करनाल
    • फोन नंबर :- 0184-2266671
    • ईमेल आईडी :- dswokrl@hry.nic.in
    • पता :- मिनी सचिवालय, भाग-II, सेक्टर 12, करनाल
    कुरुक्षेत्र
    • फोन नंबर :- 01744-221330
    • ईमेल आईडी :- dswokrk@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 212-13, प्रथम मंजिल, मिनी सचिवालय भाग-II, कुरुक्षेत्र
    मेवात (नूंह)
    • फोन नंबर :- 01267-274677
    • ईमेल आईडी :- dswomwthry@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 125, भूतल, मिनी सचिवालय, मेवात
    महेंद्रगढ़ (नरनौल)
    • फोन नंबर :- 01282-250378
    • ईमेल आईडी :- dswonrl@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 319, तीसरी मंजिल, मिनी सचिवालय, नारनौल
    पलवल
    • फोन नंबर :- 01275-298033
    • ईमेल आईडी :- dswopwl-hry@nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 14, मिनी सचिवालय, पहली मंजिल, पलवल
    पंचकूला
    • फोन नंबर :- 0172-2570802
    • ईमेल आईडी :- dswopkl@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 330, दूसरी मंजिल, सेक्टर-1, मिनी सचिवालय, पंचकूला
    पानीपत
    • फोन नंबर :- 0180-2651844
    • ईमेल आईडी :- dswopnp@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 410, 411, 412, चौथी मंजिल, मिनी सचिवालय, पानीपत
    रेवाड़ी
    • फोन नंबर :- 01274-222361
    • ईमेल आईडी :- dsworwr@hry.nic.in
    • पता :- पुराना डीसी कार्यालय, घरी बोली रोड के पास, रेवाड़ी
    रोहतक
    • फोन नंबर :- 01262-269861
    • ईमेल आईडी :- dsworoh@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 20, भूतल, मिनी सचिवालय, रोहतक
    सिरसा
    • फोन नंबर :- 01666-247610
    • ईमेल आईडी :- dswosrs@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 1-2-3, भूतल, मिनी सचिवालय, सिरसा
    सोनीपत
    • फोन नंबर :- 0130-2220656
    • ईमेल आईडी :- dswosnp@hry.nic.in
    • पता :- कक्ष संख्या 7, भूतल, पुराना मिनी सचिवालय, सोनीपत
    यमुनानगर
    • फोन नंबर :- 01732-237879
    • ईमेल आईडी :- dswoynr@hry.nic.in
    • पता :- मिनी सचिवालय के सामने, अनाज मंडी, मार्केट कमेटी भवन के भूतल पर, जगाधरी

उपलब्ध महत्वपूर्ण लिंक

सहायता के लिए संपर्क विवरण

4 thoughts on “हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना”

Leave a Comment